देहरादून: लोगों को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को साइबर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा employxpert.comपर डाटा अपलोड करने और जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी में नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए थे. आरोपियों द्वारा अन्य राज्यों में भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया गया है. वहीं, पुलिस को ठगी में प्रयोग किए गए खातों में करीब 20 लाख से ऊपर की रकम की मिली है. जिसके बाद साइबर पुलिस इस मामले में अन्य राज्यों से भी सम्पर्क कर रही है.
बीते दिनों देहरादून निवासी आनंद कुमार ने साइबर क्राइम पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके द्वारा नौकरी के लिए कई जॉब वेबसाइट पर आवेदन किया था. जिसमें आरोपियों द्वारा फर्जी तरीके से धोखाधड़ी करके करके employxpert.com पर डाटा अपलोड करने और जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी में नौकरी देने के नाम पर 18 लाख 63 हज़ार रुपए हड़प लिए थे.
वहीं, साइबर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना में प्रयोग मोबाइल, ई-वॉलेट और बैंक खातों के बारे में जानकारी की गई तो मोबाइल नंबर गलत नाम और पते के पाए गए. आरोपियों द्वारा कई बैंकों के खाते प्रयोग में लाए गए थे. जिनमें आईसीआईसीआई, एसबीआई और अन्य खातों का प्रयोग करके धोखाधड़ी की गई. साथ ही आरोपियों द्वारा डाली गई रकम को अलग-अलग एटीएम में जाकर निकाले गए. इसी दौरान जांच के बाद दो आरोपी अमित कुमार और अमन कुमार को साइबर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.