उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस छापेमारी में बरामद हुई शराब, दो आरोपी गिरफ्तार - भरत प्रसाद आबकारी निरीक्षक देहरादून

पुलिस और आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. ऐसे में तीर्थनगरी ऋषिकेश में पुलिस ने 16 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. जबकि, डोइवाला क्षेत्र में 2 दिनों के भीतर 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस छापेमारी में बरामद हुई शराब

By

Published : Sep 24, 2019, 8:40 PM IST

ऋषिकेश/डोइवालाः राजधानी देहरादून में जहरीली शराब पीने के बाद कई लोग मौत के मुंह में समा गए हैं. इस में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. ऐसे में तीर्थनगरी ऋषिकेश में पुलिस ने 16 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. जबकि, डोइवाला क्षेत्र में 2 दिनों के भीतर 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस छापेमारी में बरामद हुई शराब

बता दें कि इन दिनों पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में अवैध शराब की तस्करी भी जोरों पर है. ऐसे में चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ पुलिस और आबाकारी विभाग की टीम ने अभियान चला रखा है.

ये भी पढ़ेंःजहरीली शराब कांडः आरोपी घोंचू से नहीं मिला कोई सुराग, पुलिस की कहानी में झोल?

इस कड़ी में रविवार को देर शाम ऋषिकेश की आवास विकास कॉलोनी के पास से पुलिस ने एक महिला को 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. इस मामले में आबकारी निरीक्षक भरत प्रसाद ने बताया कि मुखबिर कि सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग ने ये कार्रवाई की है. महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

वहीं, डोइवाला में भी पुलिस ने सोमवार रात कई स्थानों पर छापेमारी की. जिसमें सत्तिवाला जंगल के पास से कच्ची शराब बनाने हुए आरोपी सोम सिंह को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस को 10 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई है. कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे आज न्यायालय में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details