उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चेन स्नेचर को पकड़ने के लिए पुलिस ने खंगाले 46 CCTV, ऐसे चढ़े हत्थे

पुलिस ने महिला से सोने की चेन लूटने वाले दो आंनद और अंजुल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने कर्ज उतराने के लिए लूट की योजना बनाई थी.

dehradun police
सोने की चैन लूट

By

Published : Jul 20, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 5:22 PM IST

देहरादूनः थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत वृद्ध महिला से सोने की चेन लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर आरोपियों के पास से लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 46 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसके बाद ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई.

बता दें कि बीते 18 जुलाई को सवीत असवाल ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां राजेश्वरी असवाल अपने घर के बाहर रोड पर खड़ी थी. तभी स्कूटी सवार दो व्यक्ति आए और उन्हें बातों में उलझाया. मौका पाकर आरोपी गले की चेन छीन कर फरार हो गए.

महिला से सोने की चैन लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंःकुमाऊं मंडल में सुरक्षित नहीं 'देवियां', चौंकाने वाले हैं ये आंकड़े

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया. साथ ही आरोपियों की तलाश में जुटी. पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर आने जाने के लिए 8 रास्ते और उन पर लगे 46 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसमें स्कूटी दो युवक संदेश के घेरे में आए. जिसके बाद पुलिस की टीम स्कूटी के नंबर के आधार पर एड्रेस पर पहुंची.

जहां पता चला कि स्कूटी तो एक साल पहले किसी अमित नाम के व्यक्ति को बेच दी गई है और लॉकडाउन के कारण दस्तावेज ट्रांसफर नहीं करवाया पाया. उसके बाद जब पुलिस अमित के घर पहुंची तो अमित ने बताया की उसका दोस्त आनंद 18 जुलाई को स्कूटी लेकर गया था. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल लक्खीबाग पहुंचकर आनंद को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंःकार और ₹10 लाख के लिए पत्नी का उत्पीड़न, पति समेत 4 पर मुकदमा दर्ज

पुलिस की पूछताछ में आरोपी आनंद ने बताया कि उसने अपने दोस्त अंजुल के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि लूट मामले में दो आरोपी आंनद और अंजुल को गिरफ्तार किया गया है, दोनों आरोपी राजस्थान में बैटरी की कंपनी में काम करते थे, लेकिन जॉब छूटने के बाद उन कर्जा हो गया था, जिसके चलते दोनों ने चैन लूट की योजना बनाई थी.

Last Updated : Jul 20, 2021, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details