देहरादूनः थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत वृद्ध महिला से सोने की चेन लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर आरोपियों के पास से लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 46 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसके बाद ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई.
बता दें कि बीते 18 जुलाई को सवीत असवाल ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां राजेश्वरी असवाल अपने घर के बाहर रोड पर खड़ी थी. तभी स्कूटी सवार दो व्यक्ति आए और उन्हें बातों में उलझाया. मौका पाकर आरोपी गले की चेन छीन कर फरार हो गए.
महिला से सोने की चैन लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार. ये भी पढ़ेंःकुमाऊं मंडल में सुरक्षित नहीं 'देवियां', चौंकाने वाले हैं ये आंकड़े
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया. साथ ही आरोपियों की तलाश में जुटी. पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर आने जाने के लिए 8 रास्ते और उन पर लगे 46 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसमें स्कूटी दो युवक संदेश के घेरे में आए. जिसके बाद पुलिस की टीम स्कूटी के नंबर के आधार पर एड्रेस पर पहुंची.
जहां पता चला कि स्कूटी तो एक साल पहले किसी अमित नाम के व्यक्ति को बेच दी गई है और लॉकडाउन के कारण दस्तावेज ट्रांसफर नहीं करवाया पाया. उसके बाद जब पुलिस अमित के घर पहुंची तो अमित ने बताया की उसका दोस्त आनंद 18 जुलाई को स्कूटी लेकर गया था. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल लक्खीबाग पहुंचकर आनंद को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंःकार और ₹10 लाख के लिए पत्नी का उत्पीड़न, पति समेत 4 पर मुकदमा दर्ज
पुलिस की पूछताछ में आरोपी आनंद ने बताया कि उसने अपने दोस्त अंजुल के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि लूट मामले में दो आरोपी आंनद और अंजुल को गिरफ्तार किया गया है, दोनों आरोपी राजस्थान में बैटरी की कंपनी में काम करते थे, लेकिन जॉब छूटने के बाद उन कर्जा हो गया था, जिसके चलते दोनों ने चैन लूट की योजना बनाई थी.