उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: अपहरण के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार - नाबालिग लड़की अपहरण देहरादून

एक नाबालिग लड़की को अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 5 सितंबर को पटेलनगर निवासी एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि आरोपी आसिफ द्वारा उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 21, 2019, 7:01 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 7:55 AM IST

देहरादून:थाना पटेल नगर पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले दो युवकों को किच्छा से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. जबकि, मुख्य आरोपी आसिफ को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.

बता दें कि 5 सितंबर को पटेलनगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि आरोपी आसिफ द्वारा उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया गया है. साथ ही पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी ने फोन कर उसे उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना पटेलनगर में मुकदमा दर्ज किया.

पढे़ं-संतान की रक्षा के लिए होता है अहोई व्रत, निर्जला रहकर मां करती है तारों की पूजा

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आसिफ को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया था. वहीं पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी आसिफ के दो अन्य साथियों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया था. जिन्हें बीते रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

थाना पटेल नगर प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर अन्य दो आरोपियों इमरान और रिजवान की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. जिसके बाद बीते रविवार दोनों आरोपियों को किच्छा उधम सिंह नगर से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Oct 21, 2019, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details