देहरादूनःऑनलाइन वेबसाइट चलाकर वेश्यावृत्ति का धंधा चलाने वाले गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जबकि, मौके पर दो पीड़िता को भी छुड़ाया गया है. दोनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा. वहीं, गिरोह का मुख्य आरोपी फरार चल रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी, लड़कियों को होटल, धर्मशाला और ग्राहकों के बताए गए जगहों पर खुद अपनी टैक्सी से पहुंचाने का काम करते थे.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम के समय पुलिस पटेलनगर क्षेत्र के कमला पैलेस तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी पुलिस ने सामने से आ रही एक कार को रोकी, कार में दो युवक और दो युवतियां बैठे मिले. जिसके बाद पुलिस ने चारों से पूछताछ की, लेकिन वो गोलमोल जवाब देने लगे. जिस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो गाड़ी में आपत्तिजनक सामग्री मिली.