देहरादूनः महिला का बैग लूटने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. आरोपियों के पास से बाइक समेत महिला से लूटा गया सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि बीती 21 जून को इंद्रेश नगर की रहने वाली आशा देवी ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि वो अपनी बेटी प्रिया की देखभाल के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल जा रही थीं. शाम के समय जब वो इंद्रेश रोड पर काली माता मंदिर के पास पहुंची तो दो अज्ञात बाइक सवार उनका बैग लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंःकाशीपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, घर में चल रहा था देह व्यापार का धंधा
पीड़िता ने बताया कि उनके बैग में 10 हजार रुपये, एक मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत बैंक की पासबुक रखी हुई थी. जिसके बाद उन्होंने थाना पटेलनगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.
आरोपियों के नाम
थाना पटेलनगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी. टीम ने घटनास्थल के आस-पास और आने-जाने वाले मार्ग पर लगे करीब 32 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसके आधार पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान दो आरोपी फैजान और सत्यम पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मौके पर आरोपियों के पास से एक बाइक और पीड़िता से लूटा गया सामान बरामद हुआ है.