उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, बंद घरों को बनाते थे निशाना - Dehradun Crime News

पुलिस ने तीन शातिर चोरों को वाहन सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी एक लोडर में फल लादकर उन्हें बेचते हुए गलियों और मोहल्लों में बंद घरों की तलाश व रेकी करते थे.

Dehradun news
पुलिस ने तीन शातिर नकबजन को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 10, 2020, 8:22 PM IST

देहरादून: थाना बंसत विहार पुलिस ने चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को वाहन सहित गिरफ्तार किया है. साथ ही थाना बसंत विहार पुलिस ने चोरी का भी खुलासा किया है. जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी एक लोडर में फल लादकर उन्हें बेचते हुए गलियों और मोहल्लों में बंद घरों की रेकी कर टारगेट चिन्हित करते थे, जिसके बाद घटना को अंजाम देते थे. 9 सितंबर को दून के पंडितवाणी स्थित इंग्लिश लैंग्वेज इंस्टीट्यूट और इंजीनियर्स एन्कलेव व इन्द्रानगर के घरों में की घटना में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए थे. पुलिस टीम द्वारा तीनों घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया. तीनों घटनास्थलों के निरीक्षण में पुलिस ने अपराधियों के चोरी करने तरीके में एक ही पैटर्न पाया.

पढ़ें-महिला की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल, ससुरालियों ने कहा- सभी आरोप फिजूल

तीनों घटनाओं को एक ही गैंग द्वारा अंजाम दिया गया था. जिसके बाद से ही पुलिस तत्परता से कार्रवाई में जुटी थी. थाना बंसत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि तीनों आरोपी देहरादून सब्जी मंडी मे काम करते हैं और वहीं पर रहते हैं. वे लोग लोडर से पॉस कॉलोनी में फल बेचने की आड़ में बंद घरों की रेकी कर चिन्हित घर के बाहर लोडर खड़ाकर मौका देखकर बंद घरों से कीमती सामान की चोरी करते थे. जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details