देहरादून: थाना बंसत विहार पुलिस ने चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को वाहन सहित गिरफ्तार किया है. साथ ही थाना बसंत विहार पुलिस ने चोरी का भी खुलासा किया है. जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी एक लोडर में फल लादकर उन्हें बेचते हुए गलियों और मोहल्लों में बंद घरों की रेकी कर टारगेट चिन्हित करते थे, जिसके बाद घटना को अंजाम देते थे. 9 सितंबर को दून के पंडितवाणी स्थित इंग्लिश लैंग्वेज इंस्टीट्यूट और इंजीनियर्स एन्कलेव व इन्द्रानगर के घरों में की घटना में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए थे. पुलिस टीम द्वारा तीनों घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया. तीनों घटनास्थलों के निरीक्षण में पुलिस ने अपराधियों के चोरी करने तरीके में एक ही पैटर्न पाया.