देहरादून:चुनाव आचार संहिता के दरमियान उत्तराखंड में नशा तस्करी रोकने के लिए पुलिस अभियान चलाए हुए है. साथ ही पुलिस टीमें लगातार चेकिंग अभियान चलाकर आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में ताजा मामला हरिद्वार क्षेत्र से सामने आया है, जहां एसटीएफ और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम ने चंडी घाट चेकपोस्ट पर अभियान के तहत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं उत्तराखंड सरकार लिखे कार को ड्रग्स तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कार्रवाई के दौरान पकड़े गए वाहन पर उत्तराखंड सरकार लिखा हुआ था और वाहन से नशा तस्करी की जा रही थी. एसटीएफ और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम द्वारा आरोपियों के पास से 95 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. जिसकी कीमत सात लाख रुपए आंकी जा रही है. वहीं वाहन में उत्तराखंड सरकार लिखा होने पर एसटीएफ इसकी अलग से जांच कर रही है.
वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो बरेली से मादक पदार्थ की खरीद कर हरिद्वार, देहरादून में सप्लाई करते थे. वो मोटे मुनाफे के लिए स्मैक तस्करी करते थे. आरोपियों ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के बरेली शाहजहांपुर से कम कीमत पर नशा सामग्री लाकर उत्तराखंड के अलग-अलग जगह पर ऊंचे दामों में सप्लाई करते हैं.