यूपी के पर्यटक से हुई लूट का खुलासा ऋषिकेश: यूपी गाजियाबाद के पर्यटक के साथ हुई लूट का ऋषिकेश पुलिस ने खुलासा कर दिया (robbery of Ghaziabad tourist) है. इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested three people)है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पर्यटक से लूट गए तमाम दस्तावेज और 13 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं. मामले में एक आरोपी अभी फरार बताया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है. इस केस के अलावा ऋषिकेश पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी ठग को भी गिरफ्तार किया है.
लूटकांड का खुलासा: सीओ डीसी ढौंडियाल ने ऋषिकेश कोतवाली में लूट का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर सुबह करीब 3:30 बजे गाजियाबाद का पर्यटक बृजेश कुमार ऋषिकेश पहुंचा. वह पैदल ही होटल की ओर जा रहा था कि चंद्रभागा पुल के निकट स्कूटी सवार तीन युवकों ने पर्यटक को रोक लिया और मारपीट कर उसका मोबाइल और पर्स में रखे तमाम दस्तावेज लूट कर फरार हो गए. पर्यटक की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की.
पढ़ें-रुद्रपुर: चेकिंग के दौरान 293 कछुए बरामद, पुलिस ने दो तस्करों को भी पकड़ा
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को बीटीसी रोड से गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान अनुराग राजपूत, आर्यन सरदार और अमंगल निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में हुई. तीनों ने पूछताछ में बताया कि उनके साथ इस घटना में अर्जुन गौड़ नाम का युवक भी शामिल था, जिसकी पुलिस धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई है.
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तमाम जरूरी दस्तावेज और 13 हजार नकद बरामद हुए हैं. यह रकम आरोपियों ने पर्यटक के मोबाइल को बेचकर एकत्रित की है, जबकि 5 हजार रुपए आरोपियों ने अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए खर्च कर दिए है. आरोपी मारपीट करने के मामले में पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं. आरोपियों के अधिक अपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस जुटा रही है.
पढ़ें-गुरुद्वारे में हुई चोरी का खुलासा, डोईवाला पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा
10 हजार का इनामी ठग गिरफ्तार: सीओ डीसी ढौंडियाल ने एक और मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में लाखों रुपए की ज्वेलरी पर हाथ साफ करने वाले टप्पेबाज गैंग के शातिर सदस्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी करीब 6 महीने से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि आरोपी का नाम आकाश कुमार है, जो नरवाना जींद हरियाणा का रहने वाला है. यह गैंग पुराने कपड़े बेचने के नाम पर टेंपो में सवारी बनकर बैठते हैं और मौका लगते ही अन्य सवारियों के बैग से सामान चोरी कर फरार जाते थे. सीओ डीसी ढौंडियाल के मुताबिक करीब 6 महीने पहले आकाश अपने चार साथियों के साथ ऑटो में सवारी बनकर सवार हुआ था.
इस दौरान इस गिरोह ने गुमानीवाला निवासी सोहन सिंह की अटैची से ज्वैलरी चुरा ली. उस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया था. मामले में दो आरोपी फरार चल रहे थे. जिन पर एसएसपी की ओर से 10-10 हजार का इनाम रखा गया. एक आरोपी को कुछ दिन पहले ही एसओजी देहात ने रोहतक से गिरफ्तार किया. चौथे फरार चल रहे सदस्य को भी एसओजी देहात ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.