देहरादून: राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना इलाके में पेट्रोल पंप मालिक पर फायरिंग कर लूट मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लूट के वक्त गोली चलाने वाला कामेंद्र उर्फ बुल्ला भी पुलिस की गिरफ्त में है. इस मामले में अभी एक आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
पढ़ें-दून हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं का अंबार, बिल्डिंग के चक्कर काटने को मजबूर मरीज और तीमारदार
पकड़े गए आरोपी कामेंद्र उर्फ बुल्ला, दीपिन कुमार, रोहन राठी तीनों बिजनौर के रहने वाले हैं. चौथे आरोपी का नाम अजय उर्फ अजब सिंह है, जो फरार है. आरोपियों के पास से पुलिस को 1 लाख 74 हजार नकद, 2 देशी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और लूट में इस्तेमाल हुई बाइक भी बरामद की है. तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड में 8 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें बैंक में डकैती और पेपर मील लूट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं.
इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती ने बताया वारदात को अंजाम देने से पहले चारों आरोपियों ने इलाके की रेकी थी. रेकी करने के लिए इन्होंने ठाकुरपुर के साईं विहार इलाके में किराए पर एक प्लैट लिया था. चारों ने रविवार को लूट की योजना बनाई थी, लेकिन उस दिन वो कामयाब नहीं हो पाए. जिसके बाद उन्होंने सोमवार को इस वारदात को अंजाम दिया.