देहरादून:बीती 25 मार्च की रात डोइवाला के माधोवाला निवासी किसान मलकीत सिंह हत्याकांड का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. जांच में एक लड़की भी सामने आई है, जिसके साथ आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म भी किया था.
घटना का खुलासा करते हुए देहरादून एसएसपी ने बताया कि मृतक मलकीत सिंह के साथ वारदात के दिन एक लड़की भी मौजूद थी. इस दौरान आरोपियों ने मलकीत की हत्या के बाद लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया.उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने लड़की को लच्छीवाला के जंगल में छोड़ दिया था. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में घटना व आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद गैंगरेप की शिकार लड़की की तलाश की गई. जिससे पूछताछ करने के बाद पूरा मामला सामने आया.