देहरादूनःकोतवाली नगर क्षेत्र के चाट वाली गली में खाना खाने गए एक युवक की मारपीट के बाद मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, बीती 14 मई को नरेंद्र गुसाईं निवासी आदर्श कॉलोनी नेहरूग्राम ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 8 मई की रात को उसके भाई धीरेंद्र गुसाईं और उसके दोस्त चंदन थापा के साथ डाकरा स्थित कुछ लड़कों ने मारपीट की थी. जिस कारण धीरेंद्र गुसाईं की अगले दिन रिंग रोड पेट्रोल पंप के पास मौत हो गई. इस सूचना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया.
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि 8 मई की रात डाकरा स्थित चाट वाली गली में धीरेंद्र गुसाईं अपने साथी चंदन थापा के साथ अपने परिचित के यहां खाना खाने आया था. वहां पर परिचित के नाती अनिकेत, शंकर थापा और सागर थापा के साथ कहासुनी हुई. इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट भी कई गई. मारपीट के दौरान धीरेंद्र गुसाईं और चंदन थापा घायल हो गए.