देहरादून: कोविड कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकानें बंद होने के बावजूद शराब तस्कर सक्रिय नजर आ रहे हैं. ताजा मामला रायपुर क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने तीन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. चोरों ने एक दिन पहले ही शराब की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था और उसे महंगे दामों में बेचने की योजना बना रहे थे. पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
20 मई को हुई थी चोरी
20 मई को शराब दुकानदार प्रवीण मल्होत्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रायपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर चोरों द्वारा शराब की चोरी की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम भी बनाई थी. पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे. साक्ष्यों को जुटाने के बाद मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी शुभम गुरंग, दीपक धीमान और करण कनौजिया को चोरी की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.