उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंदिर से चोरी करने वाला दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, कई घंटियां बरामद - देहरादून हिंदी समाचार

मंदिर से घंटियां चुराने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी के पास से चोरी की घंटियां भी बरामद हुई हैं. फिलहाल आरोपी अब सलाखों के पीछे है.

Dehradun
मंदिर की घंटियां चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 25, 2021, 5:58 PM IST

देहरादून:मंदिर से घंटियां चुराने वाले फरार चल रहे दूसरे आरोपी को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने किशन नगर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी के पास से चोरी की घंटियां भी बरामद हुई हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने बाद सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

दरअसल, 28 जुलाई को इंद्रेश नगर कावली रोड स्थित मंदिर के पुजारी सोनू कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात चोर ने मंदिर से पीतल की तीन घंटियां चोरी कर ले गया है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस की टीम ने आसपास के सभी CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेष-कर्णप्रयाग रेल लाइन के प्रभावितों को पुलिस ने जबरन उठाया, मांग रहे थे रोजगार

फुटेज में एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति जाते हुए दिखाई दिए, जिस पर पुलिस को शक हुआ. उधर, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 2 अगस्त को एक चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आकाश बताया था. पकड़े गए आरोपी आकाश ने पुलिस को बताया कि उसका ईश्रर सिंह नाम का एक अन्य साथी भी चोरी की वारदात में शामिल था.

ये भी पढ़ें:पलक झपकते ही कुत्ते को दरवाजे से उठा ले गया गुलदार, देखें वीडियो

वहीं, थाना कोतवाली नगर प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि फरार आरोपी ईश्वर सिंह की तलाश की गई तो वांछित आरोपी नशा मुक्ति केंद्र में मिला. फिलहाल वांछित अब पुलिस की गिरफ्त में है. आरोपी को थाने में लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस को आरोपी के पास से चोरी की गई कई घंटियां भी बरामद हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details