देहरादून: पैरोल में जेल से बाहर आया शातिर चोर को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने चौकी बाईपास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 4 दोपहिया वाहन भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने बाद जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ देहरादून के अलग-अलग थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इससे पहले भी आरोपी जेल जा चुका है और वर्तमान में वो पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था.
दरअसल, 21 अगस्त को सरस्वती विहार चौकी बाईपास के रहने वाले विवेक सक्सेना नाम के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की और जगह-जगह दबिश दी.