उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, अंबाला से गिरफ्तार आरोपी - देहरादून क्राइम समाचार

नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने 8 महीने के बाद आरोपी को अंबाला से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया था.

dehradun
शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म

By

Published : Feb 6, 2021, 1:23 PM IST

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने 8 महीने बाद आरोपी को अंबाला से गिरफ्तार किया है. युवती को सुरक्षित बरामद किया गया है और आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

पीड़ित ने 25 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति उसकी 14 वर्षीय बेटी को घर से बहला फुसलाकर साथ ले गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रेमनगर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर की मदद से पीड़िता और आरोपी की तलाश की तो पता लगा कि आरोपी शिशुपाल पीड़िता को अंबाला लेकर चला गया है.

ये भी पढ़ें: देहरादून: व्यापारियों ने मेयर से की मुलाकात, साप्ताहिक बंदी में छूट दिए जाने की मांग

थाना प्रेमनगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम को अंबाला भेजा गया और अंबेडकर कॉलोनी अंबाला से पुलिस टीम ने आरोपी शिशुपाल को गिरफ्तार किया साथ ही पीड़िता को भी सुरक्षित बरामद किया गया. पुलिस द्वारा पीड़िता से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि आरोपी ने शादी करने का लालच देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details