देहरादूनः शादी का झांसा देकर और अपना असली नाम छिपाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने और पीड़िता के 5 लाख रुपए हड़पने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्वोवाला देहरादून भेजा दिया है. आरोपी पर युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप है.
ये है पूरा मामलाः 17 मई को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ढालीपुर विकासनगर की रहने वाली है और देहरादून के एक इलाके में रहकर नौकरी कर रही है. युवती की मुलाकात साल 2019 में फेसबुक के जरिए मनोज नाम के व्यक्ति से हुई थी. मनोज ने खुद को जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी का छात्र बताया था. युवती और मनोज के बीच फेसबुक के जरिए बातचीत होनी शुरू हो गई और मनोज ने धीरे-धीरे युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद युवती से मिलने के लिए मनोज युवती के किराए के कमरे पर देहरादून आया और इस दौरान मनोज ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए.
युवती द्वारा जब भी शादी की बात की तो मनोज का कहना था कि जब पढ़ाई पूरी हो जाएगी तब शादी करेंगे और इस तरह पढ़ाई पूरी करने के बाद शादी करने का वादा करके कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान मनोज ने युवती से कई बार ऑनलाइन माध्यम से अलग-अलग फोन नंबरों पर जरूरतों को पूरा करने के लिए या फिर अपनी तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर रुपयों की मांग की. जब युवती को पता चला कि मनोज की तबीयत खराब है तो वह खुद हालचाल पूछने के लिए 14 सितंबर 2020 को गुरुग्राम हरियाणा पते पर पहुंच गई. वहां पहुंचने पर युवती को पता चला कि मनोज का असली नाम मोहम्मद अखलाश है. अखलाश पलवल के मेडिकल स्टोर में काम करता है.