उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धर्म बदलकर युवती की इज्जत से खेलने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने हरियाणा से दबोचा - युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी

धर्म बदलकर देहरादून की युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी को देहरादून पुलिस ने हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 20, 2023, 10:01 PM IST

देहरादूनः शादी का झांसा देकर और अपना असली नाम छिपाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने और पीड़िता के 5 लाख रुपए हड़पने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्वोवाला देहरादून भेजा दिया है. आरोपी पर युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप है.

ये है पूरा मामलाः 17 मई को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ढालीपुर विकासनगर की रहने वाली है और देहरादून के एक इलाके में रहकर नौकरी कर रही है. युवती की मुलाकात साल 2019 में फेसबुक के जरिए मनोज नाम के व्यक्ति से हुई थी. मनोज ने खुद को जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी का छात्र बताया था. युवती और मनोज के बीच फेसबुक के जरिए बातचीत होनी शुरू हो गई और मनोज ने धीरे-धीरे युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद युवती से मिलने के लिए मनोज युवती के किराए के कमरे पर देहरादून आया और इस दौरान मनोज ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए.

युवती द्वारा जब भी शादी की बात की तो मनोज का कहना था कि जब पढ़ाई पूरी हो जाएगी तब शादी करेंगे और इस तरह पढ़ाई पूरी करने के बाद शादी करने का वादा करके कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान मनोज ने युवती से कई बार ऑनलाइन माध्यम से अलग-अलग फोन नंबरों पर जरूरतों को पूरा करने के लिए या फिर अपनी तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर रुपयों की मांग की. जब युवती को पता चला कि मनोज की तबीयत खराब है तो वह खुद हालचाल पूछने के लिए 14 सितंबर 2020 को गुरुग्राम हरियाणा पते पर पहुंच गई. वहां पहुंचने पर युवती को पता चला कि मनोज का असली नाम मोहम्मद अखलाश है. अखलाश पलवल के मेडिकल स्टोर में काम करता है.

अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया: इसके बाद युवती ने आरोपी से संबंध खत्म कर दिए. एक दिन अचानक आरोपी मनोज युवती के देहरादून वाले कमरे में आ पहुंचा. आरोपी ने युवती को उसके आपत्तिजनक वीडियो दिखाए और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. आरोपी ने ऐसा नहीं करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इसके साथ ही उनसे वीडियो को जरिया बनाकर उससे 5 लाख रुपए भी हड़प लिए. पुलिस शिकायत में युवती ने बताया था कि आरोपी ने उसपर धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 17 मई को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

थाना नगर कोतवाली प्रभारी विद्याभूषण नेगी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम पलवल हरियाणा भेजी गई, जहां पर पुलिस ने आरोपी अखलाश को कस्बा हथीन, थाना हथीन, जिला पलवल हरियाणा से गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंःधर्म बदलकर पहले युवती को अपने प्रेम जाल फंसाया, फिर इज्जत के साथ पैसा भी लूट लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details