उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रिश्ते की बहन को बनाया था हवस का शिकार - Dehradun rape accused arrested

पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपी को होली मोहल्ला थाना कनखल, जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है.

Dehradun
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Nov 11, 2021, 9:53 AM IST

देहरादून:पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के खुलासे के बाद से फरार चल रहा था. शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई थी. मुखबिर की सूचना पर आरोपी के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपी को होली मोहल्ला, थाना कनखल जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है.

क्या है पूरा मामला: थाना डालनवाला पुलिस ने बताया कि पीड़िता महिला ने शिकायत दर्ज कर कहा कि उनकी 13 वर्षीय बेटी को बीते दिन पेट में दर्द हुआ था और इस पर भी वह बेटी को अस्पताल ले गए. जांच के दौरान पता चला कि उनकी बेटी सात महीने की गर्भवती है. परिजनों द्वारा जब बेटी से पूछा तो उसने अपनी बुआ के बेटे पर आरोप लगाया और कहा कि वह लंबे समय से उसके साथ गलत काम करता आ रहा था.

पढ़ें-हल्द्वानी में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ था मामले का खुलासा

उस दौरान किशोरी को तकलीफ भी हुई, जिसके बारे में उसने बुआ के लड़के को भी बताया था. लेकिन युवक ने मां-बाप को जान से मारने की धमकी दी, जिससे किशोरी डर गई थी. किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details