देहरादून: विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में संगम विहार निवासी जामतु दास के घर पर बीती 9 अगस्त की रात को करीब 11 बजे दो बदमाशों ने कई फायरिंग की थी. हालांकि, उस दौरान जामतु दास तो घर नहीं थे, लेकिन घर में उनकी बेटी और बच्चें मौजूद थे, जिन्होंने बड़ी मुश्किल से छिपकर अपनी जान बचाई. वहीं, इलाके में गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सहम गए थे. सूचना पर जबतक पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी वहां से फरार हो चुके थे (firing at home in Vikasnagar).
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने इलाके में लगे करीब 20 से 25 सीसीसीटी कैमरों की फुटेज खंगाली. साथ ही पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ये हमला किसी बाहरी बदमाश ने नहीं, बल्कि जामतु दास के दामाद सुंदरपाल ने नहीं अपने भाई कुलदीप उर्फ बिट्टू के साथ मिलकर किया था. जो यूपी के शामिल जिल के रहने वाले हैं.
पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक मामले में होगी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, रडार पर मास्टरमाइंड सहित 50 अन्य लोग