देहरादून: राजधानी में पुलिस की ओर से नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में SOG और थाना पटेल नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान पुलिस को तस्कर के पास से मौके से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत 10 लाख रुपए आंकी जा रही है.
दरअसल, पुलिस और SOG और पुलिस की संयुक्त टीम ने राजधानी में नशा तस्करी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया था. मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने एक स्मैक तस्कर को पटेल नगर बाजार चौकी के पास से गिरफ्तार किया है. टीम ने तस्कर के पास से 10 लाख रुपए की कीमत की 102 ग्राम स्मैक भी बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम मुकर्रम बताया है, जो कि उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के देवबंद का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.