उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

100 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, कॉलेज के छात्रों को करता था सप्लाई - विकासनगर हिंदी समाचार

पुलिस की टीम ने 100 ग्राम हेरोइन और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में में तस्कर ने कबूल किया कि वो मोटा मुनाफा कमाने के लिए ये गोरख धंधा करता है.

vikasnagar
हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 24, 2021, 9:56 PM IST

विकासनगर: प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव रोहताण के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने हेरोइन बेचने आए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को तस्कर के पास से 100 ग्राम हेरोइन और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है. वहीं, प्रभारी निरीक्षक कहना है कि पुलिस जबतक तस्करी में लिप्त बड़े पैडलर तक कि नहीं पहुंचती तबतक ये अभियान जारी रहेगा.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रोहताण ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत अत्यधिक मात्रा में मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त हो रही है. ये काला कारोबार काफी समय से संचालित हो रहा है. इस पर अंकुश लगाने के लिए उप निरीक्षक प्रमोद खुगशाल चौकी प्रभारी हरबर्टपुर के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों की तस्करी किए जाने के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने एक तस्कर को सहारनपुर रोड हरबर्टपुर से गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया है. हेरोइन की कीमत लगभग 20 लाख आंकी गई है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार के बॉडी बिल्डर ललित ने जीते तीन मेडल, कहा- बॉडी बिल्डिंग में भी बना सकते हैं करियर

प्रभारी निरीक्षक रोहताण ने बताया कि अब ये जानकारी जुटाई जा रही है कि तस्कर के नेटवर्क कहां-कहां हैं. फिलहाल तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया कर लिया गया है. इसके बाद उसे न्यायालय पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपी ने कबूल किया है कि वो अपना खर्चा निकालने के लिए हेरोइन तस्करी का धंधा करता है. आरोपी ने बताया कि वो शाकूर नाम के व्यक्ति से हेरोइन लेता है और विकासनगर में इसकी सप्लाई करता है. उसने कबूल किया कि विकासनगर और पछुवादून में स्थित कॉलेज के छात्रों को महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details