विकासनगरः त्यूनी थाना पुलिस ने चरस के साथ एक तस्कर को पकड़ा है. आरोपी के पास से 3 किलो 560 ग्राम चरस बरामद हुआ है. आरोपी तस्कर नेपाली मूल का है. जिसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
त्यूनी में साढ़े 3 किलो चरस के साथ नेपाली मूल का तस्कर गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी - विकासनगर ताजा खबर
त्यूनी थाना पुलिस ने साढ़े तीन किलो चरस के साथ नेपाली मूल के तस्कर को दबोचा है. पुलिस की मानें तो आरोपी चरस नेपाल से लेकर आया था. बरामद चरस की कीमत लाखों में आंकी गई है. वहीं, आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा.
त्यूनी थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने बताया कि पुलिस की टीम जेपीआरआर यानी जगाधरी-पांवटा-राजबन-रोहडू हाईवे पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी त्यूनी के पेट्रोल पंप से करीब एक किलोमीटर आगे एक नेपाली मूल के आरोपी को धर दबोचा. तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 3 किलो 560 ग्राम चरस बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी तस्कर ने बताया कि वो चरस नेपाल से लाया था. जिसे वो ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में था, लेकिन बेचने से पहले ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया. जिससे उसकी सारी योजना धरी की धरी रह गई.
ये भी पढ़ेंःदुकानदार चाय के साथ बेचता था चरस, पुलिस ने दुकान पर चला दी बुलडोजर
त्यूनी पुलिस के मुताबिक, तस्कर का नाम लछुमन घर्ती मगर पुत्र हस्त लाल घर्ती मगर (उम्र 44 वर्ष) है. जो वार्ड नंबर कलम धारी, घोराई उप महानगर पालिका, जिला डांग, प्रांत लुम्बिनी नेपाल का रहने वाला है. पुलिस अब आरोपी का आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई रही है. थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने बताया कि उत्तराखंड को नशा और ड्रग्स फ्री बनाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एक तस्कर त्यूनी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उन्होंने कहा कि त्यूनी क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा.