उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर, कॉलेज और स्कूली छात्रों को करता था सप्लाई - सहसपुर ताजा समाचार टुडे

देहरादून जिले में पुलिस ने अवैध नशे खिलाफ अभियान चला रखा है, जिसमें पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है. सोमवार को पुलिस ने सहसपुर थाना क्षेत्र से स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 6.41 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.

Sahaspur
Sahaspur

By

Published : May 9, 2022, 5:06 PM IST

विकासनगर: देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक सवार स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 6.41 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. आरोपी सहसपुर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि इलाके में पिछले काफी समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी को लेकर सहसपुर थाने की एक पुलिस टीम को क्षेत्र में चेकिंग अभियान के लिए भेजा गया था. पुलिस टीम संजीवनी नशा मुक्ति केंद्र के पास चेकिंग कर रही थी. तभी नदी के पास बाइक सवार युवक को रोका गया. बाइक सवार युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 6.41 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पढ़ें-रुद्रपुर में अवैध हथियारों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अशरफ (20) पुत्र शहीद निवासी हसनपुर थाना सहसपुर बताया. सभावाला चौकी प्रभारी प्रवेश रावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी किस से स्मैक खरीदता था और किन्हें बेचता था, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details