उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, 45 ग्राम स्मैक बरामद - प्रेमनगर पुलिस न्यूज

देहरादून जिले में नशे का कारोबार खूब फलफूल रहा है. जिसे रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला प्रेमनगर का है, जहां पुलिस को चेकिंग के दौरान 45 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर

By

Published : Sep 26, 2019, 8:30 PM IST

प्रेमनगरःदेहरादून जिले में नशे का कारोबार खूब फलफूल रहा है. जिसे रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला प्रेमनगर का है, जहां पुलिस को चेकिंग के दौरान 45 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

एसएसपी के निर्देश पर जनपद में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि विकासनगर की बस से कोई भारी मात्रा में स्मैक ला रहा है. जिसके बाद बीती देर रात पुलिस नें डाकपत्थर के पास 45 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, थाना प्रभारी विजय गहलावत ने बताया कि आरोपी स्मैक को बरेली से सस्ते दामों में खरीदकर लाता था. जिसके बाद इस स्मैक को प्रेमनगर स्थित कई कॉलेज में छात्रों को महंगे दामों में बेचता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details