डोईवालाःदेहरादून जिले में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. इसी कड़ी में डोईवाला में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपी के पास से 25 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. डोईवाला एसएसआई राज विक्रम पंवार ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. इसी क्रम में केशवपुरी से हरवीर सिंह पुत्र फूल सिंह, निवासी केशवपुरी बस्ती को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से 25 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. जिसे वो तस्करी करने जा रहा था.
डोईवाला में पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, 25 ग्राम स्मैक बरामद - स्मैक तस्कर गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस ने हरवीर सिंह को 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
स्मैक तस्कर
ये भी पढ़ेंःनाबालिग से अपहरण और रेप का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आरोपी हरवीर सिंह क्षेत्र में लंबे समय से स्मैक तस्करी का काम करता था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही न्यायालय में पेश किया जा रहा है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.