उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिद्धार्थ ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा, कश्मीर के अनंतनाग में छिपकर बैठा था आरोपी

लूटकांड का मास्टर माइंड बड़ा दानिश और छोटा दानिश यूपी के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं. दोनों पर दिल्ली और यूपी में हत्या, रंगदारी और लूट के कई मामले दर्ज हैं. इस समय दोनों यूपी की बिजनौर जेल में बंद हैं.

dehradun
लूटकांड का खुलासा

By

Published : Jan 4, 2020, 11:06 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 11:18 PM IST

देहरादून:राजधानी की पुलिस का शिकंजा लगातार अपराधियों पर कसता जा रहा है. शनिवार को पुलिस ने बीते साल अप्रैल में सिद्धार्थ ज्वेलर्स के यहां हुई लूट का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने कश्मीर के अनंतनाग से मोहम्मद विशाल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस लूटकांड के मास्टर माइंड बड़ा दानिश और छोटा दानिश एक हत्या के मामले में अभी यूपी की बिजनौर जेल में बंद हैं, जिन्हें देहरादून पुलिस बी वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है.

पुलिस के मुताबिक इस लूटकांड के मास्टर माइंड बड़ा दानिश और छोटा दानिश यूपी के बिजनौर जिले के रहने वाले है. दोनों पर दिल्ली और यूपी में हत्या, रंगदारी और लूट के कई मामले दर्ज हैं.

सिद्धार्थ ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा

पढ़ें- वाहन चोरी में यूपी पुलिस का बर्खास्त सिपाही साथी के साथ गिरफ्तार, ऐसे करते थे चोरी

पकड़े गए आरोपी विशाल ने पुलिस को बताया कि वह भी बिजनौर का ही रहने वाला है, लेकिन काफी समय से अनंतनाग में नाई का काम कर रहा था. विशाल ने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक वह अप्रैल 2019 में शहनवाज के साथ देहरादून आया था, जहां उसकी मुलाकात मुकीम नाम के व्यक्ति से हुई थी. मुकीम ने उसकी मुलाकात दानिश से कराई थी. छोटे दानिश और बड़ा दानिश ने ही नेहरू कॉलोनी के सिद्धार्थ ज्वेलर्स के यहां लूट की योजना बनाई थी.

पढ़ें- शराब तस्करों ने महिलाओं पर किया हमला, बाल-बाल बची जान

विशाल ने पुलिस को बताया कि घटना से पहले गढ़ी कैंट में रहने वाले फिरोज ने लूट के लिए उन्हें अपाचे बाइक दी थी. इसके बाद 14 अप्रैल 2019 को छोटा दानिश, बड़ा दानिश और विशाल ने हथियारों के बल पर नेहरू कॉलोनी में सिद्धार्थ ज्वेलर्स के यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद तीनों शिमला बाईपास से होते हुए मेहूवाला और गोरखपुर गांव पहुंचे. इसके बाद पुलिस को चकमा देने के लिए तीनों ने कपड़े बदले और बाइक को गढ़ी कैंट में फ़िरोज के पास छोड़ दिया. इसके बाद सभी आईएसबीटी पहुंचे, जहां से अलग-अलग बिजनौर के लिए निकल गए.

Last Updated : Jan 4, 2020, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details