देहरादून: अभिनेत्री सारा अली खान की मां अमृता सिंह के मामा मधुसूदन बिम्बेट की मौत के बाद उनकी प्रॉपर्टी हड़पने का प्रयास करने वाले 10 हजार के इनामी भू माफिया को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अमृता सिंह के मामा मधुसूदन बिम्बेट की फर्जी वसीयत तैयार कर उनकी देहरादून की प्रॉपर्टी को अपने नाम करने का प्रयास किया था. हालांकि इस वसीयत पर ताहिरा बिम्बेट (अमृता सिंह की मौसी) ने आपत्ति जताकर देहरादून के थाना क्लेमनटाउन थाने में कुछ भू माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से ही इस मामले की जांच की जा रही थी. जांच के बाद पुलिस ने भू माफिया राजेंद्र सिंह समेत तीन आरोपियों को जेल भेज दिया था, लेकिन लंबे समय से फरार चल रहे इनामी आरोपी नाथीराम पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. पुलिस ने नाथीराम पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. इसी बीच पुलिस को नाथीराम के बारे में सूचना मिली और पुलिस ने उसे यूपी के सहारनपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया.
सीओ अनिल जोशी ने बताया कि आरोपी नाथीराम ने फर्जी वसीयत मामले में फर्जी गवाही दी थी, जिसको अरेस्ट किया गया है. फिलहाल मामले में सभी आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है. बता दें कि ताहिरा एस बिम्बेट जो कि अभिनेता सैफ अली खान की पूर्व पत्नी अमृता सिंह की मौसी (Actor Amrita Singh maternal uncle property) है, उन्होंने देहरादून के थाना क्लेमेनटाउन थाने में 17 मार्च 2022 को शिकायत दर्ज कराई थी.
संबंधित खबरें पढ़ेंःदेहरादूनः एक्ट्रेस अमृता सिंह के मामा की फर्जी वसीयत बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
शिकायत में ताहिरा ने कहा था कि उनके भाई मधुसूदन बिम्बेट की 19 जनवरी 2019 में मौत हो गई थी, जिनकी करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी देहरादून के क्लेमेनटाउन इलाके में है. मधूसूदन बिम्बेट की मौत के बाद भू माफिया राजेंद्र सिंह निवासी सहारनपुर ने उनकी पैतृक संपत्ति पर कब्जा करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर एक फर्जी वसीयत बनाई और उनके मृतक भाई कि सभी संपति का वारिस खुद को बताया है, जिसे वसीयत प्रमाणित करने वाले वकील राजवीर सिंह रुड़की द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर बनाया जाना बताया गया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमनटाउन पर राजेंद्र सिंह, साजिद, सचिन कुमार और नाथीराम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
सीओ नेहरू कॉलोनी प्रभारी अनिल जोशी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत होने के बाद आरोपी राजेंद्र सिंह और साजिद को जून 2022 में ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि पिछले एक साल से फरार आरोपी सचिन कुमार, जिस पर एसएसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस टीम द्वारा सचिन को 5 जनवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था. मुकदमे में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी नाथीराम को पुलिस ने आज सहारनपुर से गिरफ्तार (Land mafia Nathiram arrested) किया है.