देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव के लेकर प्रदेश में लॉकडाउन उल्लघंन के मामले में लगातार वृद्वि देखने को मिल रही है. गुरुवार को प्रदेश भर में लॉकडाउन 18 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन तोड़ने का मामले दर्ज किया गया. जिसके चलते 825 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. प्रदेशभर में अभी तक लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के तहत 4001 लोगों पर केस दर्ज किया गया है,जबकि 40508 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
वहीं, प्रदेश में सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक लॉकडाउन में 12 घंटों की छूट मिलने के बावजूद अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर वाहनों की आवाजाही जारी है. ऐसे में अभी तक लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के तहत कुल 74122 वाहनों का चालान किया जा चुका है. जबकि 8867 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने की कार्रवाई के तहत 04.36 करोड़ रुपए राजस्व शूल्क वसूला गया है.