देहरादून : थाना पटेलनगर पुलिस नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है. बीती रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुरानी सब्जी मंडी के पास से बीएचएम चर्तुथ साल के छात्र को स्मैक बेचते गिरफ्तार किया. छात्र के पास से 10.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायलय पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: कालाढूंगी में विकास कार्यों के श्रेय को लेकर खींचतान, विधायक प्रतिनिधि ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि आरोपी वर्तमान में ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट क्लेमेंट टाउन में बीएचएम चतुर्थ साल का छात्र है. रामपुर और बरेली से स्मैक सस्ते दामों पर लाकर देहरादून में स्कूल व अन्य क्षेत्रों में स्मैक बेचकर स्वंय का खर्चा उठाता था.
ये भी पढ़ें:UKD ने वन भर्ती प्रक्रिया में घोटाले के लगाए आरोप, बजट सत्र में विधानसभा घेराव की दी चेतावनी
थाना पटेलनगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि आरोपी वर्तमान में ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट क्लेमेंट टाउन में बीएचएम चतुर्थ साल का छात्र है. वह स्मैक पीने का आदी है. तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायलय में पेशी कर जेल भेज दिया गया है.