उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में शराब की खेप के साथ शख्स गिरफ्तार, कार से कर रहा था तस्करी - मसूरी ताजा खबर

सहस्त्रधारा रोड से थाना राजपुर पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है. आरोपी कार से शराब ले जा रहा था. तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

police arrested liquor smuggler
शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2022, 6:16 PM IST

मसूरीःथाना राजपुर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, राजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी सहस्त्रधारा रोड पर जंगलात बैरियर के पास से एक वाहन संख्या UK 07 BR 3265 को रोका गया. साथ ही वाहन की तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर कार से 24 बोतल और 94 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिस पर वाहन चालक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में एक महीने में पकड़े गए 243 शराब तस्कर, हथियारों के साथ 76 गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाममोहन लाल नौटियाल (उम्र 40 वर्ष) है. वो ग्राम सिल्ला, थाना राजपुर, देहरादून का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ थाना राजपुर में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details