देहरादून:वसंत विहार थाना क्षेत्र में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मृतका के पति संजीव को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक सोनिया शर्मा की शादी दो साल पहले संजीव शर्मा के साथ हुई थी. संजीव प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. सोनिया का चार माह का बेटा भी है. संजीव ने पुलिस को बताया कि 13 फरवरी को रात को सोनिया में फांसी लगाकर आत्हत्या कर ली थी. जिसके बाद वे हॉस्पिटल भी लेकर गए थे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
पढ़ें-चाय पीने को लेकर शुरू हुए विवाद में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल
बेटी की मौत की सूचना मिलते ही सोनिया के पिता दिल्ली निवासी भूपराज शर्मा भी देहरादून पहुंचे. उन्होंने सोनिया के पति संजीव पर हत्या का आरोप लगाया है. भूपराज शर्मा का आरोप है कि संजीव आए दिन सोनिया को दहेज के लिए परेशान करता रहता है. इसीलिए उसने सोनिया की हत्या कर दी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर संजीव को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना वसंत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सोनिया के परिजन पिता भूपराज शर्मा की तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.