देहरादून: पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में लालपुल के नीचे बीती 30 सितंबर को मिली युवक का लाश मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक की शिनाख्त शिव कुमार के रूप में की थी, जो यूपी के अमेठी जिले का रहने वाला था. फिलहाल वो पटेल नगर में रहता था. पुलिस के मुताबिक शिव कुमार की हत्या की गई थी. आरोपी को पुलिस ने भंडारी बाग एसजीआरआर हॉस्टल के सामने से गिरफ्तार किया है. वहीं दो अन्य आरोपी दूसरे मामले में पहले ही जेल जा चुके है.
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शिव कुमार और उसके तीनों साथी नशे का आदी थे. चारों साथ में ही खाना पिया करते थे. पुलिस के अनुसार 25 सितंबर को शिव और उसके तीनों साथियों ने एक साथ पार्टी की थी, वहीं उनका पैसे के लेने को लेकर विवाद हो गया. इसी झगड़े में उन्होंने शिव कुमार के सिर पर डंडे से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-रक्षा मंत्रालय की जमीन का फर्जी बैनामा बनाने वाला अरेस्ट, सहारनपुर रजिस्ट्री कार्यालय से जुड़े रजिस्ट्री घोटाले के तार
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस के बचने के लिए आरोपियों ने तीन दिन तक शिव कुमार की लाश को कमरे में रखे रखा, लेकिन जब चौथे दिन दुर्गंध आने लगी तो उन्होंने शव को कम्बल में लपेटकर लाल पुल से नीचे गंदे नाले में फेंक दिया. पुलिस को शिव की लाश 29 सितंबर को मिली थी यानी की हत्या के चार दिन बाद. पुलिस से बचने के लिए दो दोस्तों तो चोरी और अवैध नशे की तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं.