उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानलेवा हमला करने के चार आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल - Dehradun Latest News

पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Police arrested four accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Feb 1, 2022, 9:41 PM IST

देहरादून: कोतवाली नगर पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे चार आरोपियों को नई बस्ती के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू, चापड़, तलवार आदि बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया.

25 जनवरी को शिवमुनि निवासी सी ब्लॉक रेसकोर्स ने थाना कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें अपने और उसके भाइयों सहित परिवार वालों को जान से मारने की नियत से घर का दरवाजा तोड़कर आरोपी अनिल,हेमंत सेमवाल,प्रशांत,संजू,आदिल और अन्य 15-20 लोगों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था. घटना में उसके भाई इंद्रजीत और माता उषा देवी को गंभीर चोटें आई, जो वर्तमान में श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं.

पढ़ें-नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. कोतवाली नगर प्रभारी एनके बिष्ट ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम द्वारा आरोपी अनिल,वैभव भट्ट,प्रशांत राजभर,मोहम्मद आदिल हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. इससे पूर्व भी दिनांक 26 जनवरी को घटना में शामिल सह अभियुक्त हेमंत सेमवाल पुत्र जगदीश प्रसाद सेमवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details