उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व पार्षद राकेश कुमार तिनका को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

पूर्व पार्षद राकेश कुमार तिनका को पुलिस ने मयूर विहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

Police arrested former councilor Rakesh Kumar Tinka
पूर्व पार्षद राकेश कुमार तिनका को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 18, 2021, 5:43 PM IST

देहरादून: भाजपा के लिए हमेशा मुसीबत खड़ी करने वाला और विवादों में रहने वाला पूर्व पार्षद राकेश तिनका को रायपुर पुलिस ने आज मयूर विहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया. पूर्व पार्षद के खिलाफ कई महीनों से न्यायालय देहरादून द्वारा समन जारी किया गया था, लेकिन फिर भी वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था.

पार्षद पति राकेश तिनका का लॉकडाउन के दौरान एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसमें वे सहस्त्रधारा रोड पर बने दफ्तर में खुले आम बैठकर जुआ खिलवा रहे थे. इसके बाद भाजपा महानगर अध्यक्ष को इस मामले में बाकायदा नोटिस जारी कर जवाब मांगना पड़ा था.

इतना ही नहीं इससे पूर्व पैसों के लेन देन में पूर्व पार्षद को गोली भी लगी थी. चेक बाउंस के मामले में फरार वारंटी राकेश तिनका को आज रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पत्नी नीतू बाल्मीकि ऋषिनगर से भाजपा पार्षद है.

पढ़ें-बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई को तीन युवकों ने पीटा, मुकदमा दर्ज

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया की जनपद में सक्रिय अपराधियों, वांछित अपराधियों, वारंटी के खिलाफ एसएसपी द्वारा अभियान चलाने के लिए आदेशित किया गया है. जिसके तहत वारंटी राकेश कुमार तिनका को आज मयूर विहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. राकेेश तिनका पिछल लंबे समय से न्यायालय में वारंट के बावजूद भी पेश नहीं हो रहा था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details