उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ा ड्रग पेडलर, लाखों की स्मैक बरामद - Drug peddler arrested in Dehradun

देहरादून में म्यूजिकल कार्यक्रम होने के पहले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने लाखों की स्मैके के साथ एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. वहीं, ऋषिकेश में भी यूपी के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ा ड्रग पेडलर

By

Published : Apr 30, 2023, 5:48 PM IST

देहरादून/ऋषिकेश: थाना रायपुर पुलिस ने राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में हुए प्रोग्राम में स्मैक डिलवरी करने से पहले ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से ढाई लाख रूपये की 25.6 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.वही, उत्तर प्रदेश के गोंडा से लक्ष्मण झूला क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे दो बदमाशों को भी पुलिस ने दबोचा है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो रामपुरी चाकू बरामद किए हैं.

ड्रग पेडलर गिरफ्तार: रायपुर पुलिस को सूचना मिली की 29 अप्रैल की रात में राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले बम्बू म्यूजिक फेस्टिवल कार्यक्रम में हरिद्वार से एक ड्रग पेडलर बड़ी मात्रा में स्मैक लेकर पहुंचने वाला है. इस सूचना पर दो पुलिस टीमें गठित की. हरिद्वार से आने वाले दोनों मार्गों आशारोडी और रायवाला मार्गों पर सतर्कता से नजर रखी गई. जिसके बाद महाराणा प्रताप चौक के पास मालदेवता रोड से ड्रग पेडलर गुलजार को राजीव गांधी स्टेडियम में पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार किया गया. थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया आरोपी रुड़की का रहने वाला है. वह अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अन्य स्थानों पर स्मैक को बेचने का काम करता है. आरोपी से देहरादून निवासी एक लड़के ने स्मैक की डील की थी.

पढ़ें-चंदन रामदास के निधन के बाद सवालों में 'एयर एंबुलेंस' सेवा, कांग्रेस ने उठाए सवाल, गरमाई राजनीति

यूपी के दो बदमाश गिरफ्तार:लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक जी-20 के कार्यक्रम को लेकर इन दिनों पुलिस कप्तान श्वेता चौबे के निर्देश पर लगातार संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. बाहरी राज्यों से आकर रहने और व्यापार करने वालों का सत्यापन भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में बागखाला से बैराज जाने वाली सड़क पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवक पुलिस को दिखाई दिए. जिन्हें तलाशी के लिए पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह जंगल की ओर भागने लगे. पुलिस ने कुछ दूरी पर पीछा कर घेराबंदी करते हुए युवकों को रोक लिया. तलाशी लेने पर युवकों के कब्जे से रामपुरी चाकू बरामद हुए. पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह गंगा घाटों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया आरोपियों की पहचान श्यामू और रमेश निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details