देहरादून/ऋषिकेश: थाना रायपुर पुलिस ने राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में हुए प्रोग्राम में स्मैक डिलवरी करने से पहले ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से ढाई लाख रूपये की 25.6 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.वही, उत्तर प्रदेश के गोंडा से लक्ष्मण झूला क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे दो बदमाशों को भी पुलिस ने दबोचा है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो रामपुरी चाकू बरामद किए हैं.
ड्रग पेडलर गिरफ्तार: रायपुर पुलिस को सूचना मिली की 29 अप्रैल की रात में राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले बम्बू म्यूजिक फेस्टिवल कार्यक्रम में हरिद्वार से एक ड्रग पेडलर बड़ी मात्रा में स्मैक लेकर पहुंचने वाला है. इस सूचना पर दो पुलिस टीमें गठित की. हरिद्वार से आने वाले दोनों मार्गों आशारोडी और रायवाला मार्गों पर सतर्कता से नजर रखी गई. जिसके बाद महाराणा प्रताप चौक के पास मालदेवता रोड से ड्रग पेडलर गुलजार को राजीव गांधी स्टेडियम में पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार किया गया. थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया आरोपी रुड़की का रहने वाला है. वह अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अन्य स्थानों पर स्मैक को बेचने का काम करता है. आरोपी से देहरादून निवासी एक लड़के ने स्मैक की डील की थी.