देहरादून: उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के नाम पर दो वकीलों से 10 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम दौलत कुंवर है, जिसके खिलाफ डीजीपी के आदेश पर देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. दौलत कुंवर को विकासनगर से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में दौलत कुंवर के बेटे पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. हालांकि वो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. पुलिस आरोपी बाप-बेटे के आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
दरअसल, बीते छह फरवरी को देहरादून विकासगनर कोतवाली में सतीश कुमार ने अपने सहयोगी संजय सिंह कटारिया की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उन्होंने कहा था कि दौलत सिंह कुंवर और उसके बेटे शिवम ने पीड़ित संजय सिंह कटारिया और उसके साथ को प्रेमनगर थाने में दर्ज मुकदमे को लेकर डीजीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों के नाम डरा धमकाया और सजा का डर दिखाकर अलग-अलग तरीखों पर पुलिस डोनेशन के नाम से करीब 10 लाख रुपए की ठगी की.
पढ़ें-Fraud in the name of Uttarakhand Police: डोनेशन देने के नाम पर 10 लाख की ठगी, DGP के नाम का भी इस्तेमाल