विकासनगर:कालसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार से 146 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करी में प्रयोग कार को भी कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है.
विकासनगर: सब्जियों के व्यापार के साथ करता था नशीले पदार्थों की तस्करी, पुलिस ने दबोचा
विकासनगर में कासली थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार की तलाशी लेने पर 146 ग्राम चरस बरामद किया. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार को भी अपने कब्जे में लिया है.
एसआई नीरज कठैत ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विक्की (32) है, जो साहिया के अलसी का रहने वाला है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गांव से धनिया सब्जी आदि अपनी गाड़ी में लेकर सहारनपुर बेचने जाता है. इधर से चरस भी अपने साथ ले जाता है. वहां सब्जियों और चरस को बेचकर जो पैसा प्राप्त होता है. उससे वह स्मैक सस्ते दामों पर लाकर साहिया, चकराता और आसपास के गांव में बेचकर मोटा मुनाफा कमा लेता है.
पढ़ें- रुड़की में प्रेमी युगल के छत से कूदने का मामला, घायल महिला की उपचार के दौरान मौत
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सब्जियों का कारोबार इसलिए कर रहा है, ताकि पुलिस की पकड़ से दूर रहे और कोई शक ना करे. पुलिस के मुताबिक तस्कर दो तीन महीने पहले ही इस धंधे में घुसा था. पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.