ऋषिकेश:कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने एक ऐसे शातिर बदमाश इरफान को गिरफ्तार किया है, जो कुछ साल पहले कैश वैन लूटने के आरोप में जेल की हवा खा चुका है. पुलिस ने आरोपी इरफान को चेन स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने सोने की चेन, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 15 मामले दर्ज हैं.
बता दें, बीती 14 अक्टूबर को श्यामपुर क्षेत्र में एक चेन स्नेचर ने बुजुर्ग महिला के गले से चेन छीनने की घटना को अंजाम दिया था. महिला विजयलक्ष्मी व्यास के बेटे मनीष ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 अक्टूबर को उनकी मां शादी समारोह में शामिल होने रायवाला गई थी. शाम को जब पैदल घर वापस आ रही थी तो भट्टोवाला प्राइमरी स्कूल के सामने पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें धक्का देकर गले में पहनी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए.
पुलिस ने उसी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन लूट और चोरी के मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. इस घटना के खुलासे के लिए एसओजी देहात प्रभारी ओम कांत भूषण के साथ पुलिस टीम को लगाया गया था. टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और इस तरह की वारदात में शामिल लोगों के बारे में पता लगाया. इसी दौरान आरोपी इरफान और उसके बेटे के बारे में जानकारी मिली.