उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेशः पुलिस के हत्थे चढ़ा बैटरी चोर, भेजा जेल - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

रायवाला क्षेत्र में पुलिस ने एक बैटरी चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा बैटरी चोर
पुलिस के हत्थे चढ़ा बैटरी चोर

By

Published : Mar 13, 2020, 2:37 AM IST

ऋषिकेशःपुलिस ने क्षेत्र में एक बैटरी चोर का गिरफ्तार किया है. दरअसल रायवाला क्षेत्र में वाहनों से बैटरी चोरी की शिकायतें मिल लगातार मिल रही थीं. इसके बाद रायवाला पुलिस ने चोरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक चोर को चोरी की हुई बैटरी के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा बैटरी चोर.

पुलिस ने चोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. रायवाला पुलिस के अनुसार रंजीत नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके खड़े ट्रक से कुछ चोरों ने बैटरी चुरा ली है, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर चोर की धरपकड़ में जुट गई.

यह भी पढ़ेंःखटीमा: सरकारी जमीन पर बने 22 धार्मिक स्थलों को हटाया गया

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्राइमरी स्कूल मोतीचूर वाली गली से एक व्यक्ति जिसका नाम जितेंद्र है उसको चोरी की बैटरी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके पास से एक टेम्पू भी बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details