ऋषिकेशःपुलिस ने क्षेत्र में एक बैटरी चोर का गिरफ्तार किया है. दरअसल रायवाला क्षेत्र में वाहनों से बैटरी चोरी की शिकायतें मिल लगातार मिल रही थीं. इसके बाद रायवाला पुलिस ने चोरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक चोर को चोरी की हुई बैटरी के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने चोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. रायवाला पुलिस के अनुसार रंजीत नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके खड़े ट्रक से कुछ चोरों ने बैटरी चुरा ली है, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर चोर की धरपकड़ में जुट गई.