देहरादून: सीएम आवास कूच करने जा रहीं सैकड़ों आंगनबाड़ी वर्कर्स को पुलिस ने परेड ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया. सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री आवास कूच से रोके जाने पर आक्रोशित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोक झोंक हुई. इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे आंगनबाड़ी वर्कर्स को गिरफ्तार कर लिया.
प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी वर्कर्स ने बताया कि उन्हें 1975 से भारत सरकार द्वारा 6 सेवाओं के अंतर्गत लगाया जाता है, जिसमें मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर, बच्चों का सर्वांगीण विकास, गर्भवती माताओं की देखभाल, टीकाकरण आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में उनकी सेवाएं ली जाती हैं. ऐसे में महंगाई को देखते हुए आंगनबाड़ी वर्कर्स को अपने परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उनका मानदेय 18000 रुपये किया जाये. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा उन्हें जो मोबाइल फोन दिए गए हैं. उनका संगठन इसका विरोध करता है.