उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग बेटी को बेचकर फरार चल रहा था पिता, पुलिस ने किया अरेस्ट - Rishikesh police action news

नाबालिग बेटी को बेचने के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. वहीं, पुलिस को अभी तक नाबालिग का कोई सुराग नहीं लगा पाई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पिता.

By

Published : Sep 9, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 6:14 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश में नाबालिग बेटी को बेचने के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार खरीदने वाला आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. वहीं, खरीद-फरोख्त करने वालों के पकड़े जाने के बाद भी पुलिस नाबालिग का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है.

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट.

रुपयों के लालच में अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को बेचने के आरोप में फरार चल रहे पिता को पुलिस ने शिकायत के एक साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, नाबालिग को खरीदने वाले आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बता दें कि वर्ष 2019 में तपोवन निवासी एक महिला ने अपने पति पर नाबालिग बेटी को रुपयों के लालच में बेचे जाने का आरोप लगाया था.

पढ़ें-कोटद्वार: संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग को खरीदने वाले युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था. मगर, पुलिस की कार्रवाई की भनक लगने पर पिता फरार हो गया, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष आरके सकलानी ने बताया कि नाबालिग को बेचे जाने के बाद वे आरोपी चुंगल से भाग गई थी, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Last Updated : Sep 9, 2020, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details