ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश में नाबालिग बेटी को बेचने के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार खरीदने वाला आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. वहीं, खरीद-फरोख्त करने वालों के पकड़े जाने के बाद भी पुलिस नाबालिग का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है.
रुपयों के लालच में अपनी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को बेचने के आरोप में फरार चल रहे पिता को पुलिस ने शिकायत के एक साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, नाबालिग को खरीदने वाले आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बता दें कि वर्ष 2019 में तपोवन निवासी एक महिला ने अपने पति पर नाबालिग बेटी को रुपयों के लालच में बेचे जाने का आरोप लगाया था.