उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून नाबालिग लड़की सुसाइड केस, पुलिस ने आरोपी शादाब को किया गिरफ्तार, बाप-चाचा फरार - नाबालिग लड़की

देहरादून नाबालिग लड़की आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी शादाब कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सहारनपुर भागने की फिराक में था. पुलिस ने आरोपी को आईएसबीटी देहरादून से गिरफ्तार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 8:03 PM IST

देहरादूनःथाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मण चौक स्थित खत्री कॉलोनी में रहने वाली नाबालिग लड़की ने मंगलवार को घर के निचले तल में आत्महत्या कर ली थी. परिजनों द्वारा शादाब कुरैशी नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी थी. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर शादाब कुरैशी समेत पिता और चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले में पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी शादाब कुरैशी को आईएसबीटी से गिरफ्तार किया साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक, मृतका के भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शादाब कुरैशी उसके घर पर आता जाता रहता था. शादाब बहन के साथ जबरदस्ती करने के अलावा मारता पीटता भी था. आत्महत्या वाली रात भी शादाब बहन के कमरे में आया था. हालांकि, उस दौरान घर के बाकी सभी लोग छत पर सो रहे थे. शादाब एक घंटे रहने के बाद खिड़की से भाग गया था. इसके बाद सुबह परिजनों के जागने पर बहन के आत्महत्या की जानकारी मिली थी.

पुलिस का कहना है कि मृतका के भाई ने शिकायत ने कहा था कि शादाब पीड़िता पर उसके पिता और चाचा के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. जिससे तंग आकर बहन ने आत्महत्या कर ली. वहीं, लक्ष्मण चौक प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर के आधार शादाब कुरैशी, पिता और चाचा के खिलाफ 305, 323, 376 और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शादाब कुरैशी को आईएसबीटी देहरादून से गिरफ्तार किया. आरोपी सहारनपुर भागने की फिराक में था. इसके अलावा अन्य आरोपी पिता-चाचा की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःमुस्लिम युवक के प्यार में नाबालिग ने दी जान! खून से दीवार पर लिखा- 'मैं जिंदगी से...'

ABOUT THE AUTHOR

...view details