देहरादून: उत्तराखंड पुलिस अपराधियों पर सख्त रुख अपना रही है. साथ ही अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. कोतवाली कैंट पुलिस ने हत्या के अपराध में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी अपराधी को बिराल बस अड्डे बागपत के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. आरोपी ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर गुच्चूपानी में एक युवक की हत्या की घटना को अंजाम दिया था.
पांच आरोपी पहले गिरफ्तार:गौर हो कि29 नवंबर 2022 को तौकीर द्वारा कोतवाली कैंट में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था कि उसका भाई मोसिन गुच्चूपानी में घूमने आया था. अज्ञात आरोपियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस जांच के दौरान हत्या में छह अभियुक्तों की मौजूदगी सामने आई थी. जिसके आधार पर पांच आरोपियों को 1 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया था. घटना के बाद से ही अभियुक्त रईस लगातार फरार चल रहा था.
पढ़ें-Haridwar Pathologist Murder: कार्तिक के विश्वपात्र कर्मचारी ही निकले हत्यारे, फिरौती मांगने से पहले की हत्या