देहरादून:चमोली निवासी युवक विपिन रावत के साथ मारपीट के बाद मौत (Chamoli youth died) के मामले में बीते दिन परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में हंगामा किया. देहरादून में विपिन रावत के साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को निलंबित (Lakkhibagh outpost incharge suspended) कर दिया गया था. वहीं कोतवाली पेटलनगर पुलिस ने आरोपी विनीत अरोड़ा और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाली नगर में तहरीर दी गई कि उनका भाई विपिन रावत उर्फ विक्की दिनांक 25 नवंबर को अपने दोस्त निखिल राणा, शिवानी और आकांक्षा के साथ दून दरबार होटल निकट तहसील चौक खाना खाने आया था. जब वह लोग खाना खाकर वापस जा रहे थे तो वहां पर कार सवार दो महिलाएं और एक पुरूष आए, जिनके द्वारा विपिन रावत के साथ गाली-गलौच की गई. जिसका विरोध करने पर उनके भई विपिन रावत और दोस्त निखिल के साथ मारपीट की गई. जिसमें विपिन रावत गंभीर रूप से घायल हो गया था.
पुलिस विवेचना मे अभियुक्त एक विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी, पार्थेविया अरोड़ा पत्नी विनीत अरोड़ा का नाम सामने आया था. जिसके बाद तीन दिसंबर को पुलिस द्वारा अभियुक्त विनीत अरोड़ा को प्रिंस चौक देहरादून और अभियुक्त पार्थेविया को मोहिनी रोड से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगणों के कब्जे से राजपुर रोड से घटना में प्रयुक्त कार और अंसारी मार्ग से घटना में प्रयुक्त बेस बॉल स्टिक बरामद की गई है.
क्या है मामला:मामला 25 नवंबर 2022 का है. देहरादून के इनामुल्लाह बिल्डिंग पर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी. इस मामले में चमोली निवासी विपिन रावत पर कहासुनी के बाद एक युवक ने हमला कर दिया था और बेसबॉल के डंडे से उसके सिर पर वार किया था. इसके बाद घायल विपिन रावत को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी बीते दिन मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी के साथ एक युवती भी थी, जिसने मौके पर मृतक विपिन रावत के साथ आई अन्य युवती के साथ मारपीट की थी.
पढ़ें-विपिन रावत मौत मामला: लक्खीबाग चौकी इंचार्ज सस्पेंड, CM धामी के निर्देश पर एक्शन
चमोली निवासी युवक विपिन रावत के साथ मारपीट के बाद मौत (Chamoli youth died) के मामले में बीते दिन परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में हंगामा किया. वहीं बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी (Badrinath MLA Rajendra Bhandari) समेत क्षेत्रीय लोग अस्पताल में इकट्ठा हुए और देहरादून के लक्खीबाग चौकी इंचार्ज (Dehradun Lakkhibagh Chowki Incharge) पर हत्या के आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया था. जिसके बाद उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को निलंबित किया कर दिया गया. वहीं कोतवाली पेटलनगर पुलिस ने आरोपी को बीते देर रात प्रिंस चौक के पास से गिरफ्तार किया है.