उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजार में बुजुर्ग से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार - विकासनगर लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को देहरादून रोड से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से पुलिस को लूट के 2100 रुपए बरामद हुए हैं.

एक आरोपी गिरफ्तार
एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 6, 2021, 10:07 PM IST

विकासनगर: बाजार में बुजुर्ग से हुई लूट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सूरज प्रकाश निवासी लखनवाला थाना सहसपुर है.

विकास नगर की पुलिस चौकी बाजार में बुजुर्ग ने तहरीर दी थी. जिसमें उसने कहा था कि प्रेम प्लाजा के पास अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. चौकी प्रभारी विकासनगर अर्जुन सिंह गुसांई ने तत्काल विकासनगर बाजार से बाहर निकले वाले रास्तों की घेराबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू की. आरोपी की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित की गई.

पढ़ें- 30 साल से बिना पासपोर्ट के रह रहा था बांग्लादेशी, पिरान कलियर से गिरफ्तार

इसके अलावा वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छोटा हाथी वाहन के साथ छूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को देहरादून रोड से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से पुलिस को लूट के 2100 रुपए बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details