उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में मौसा गिरफ्तार, आरोपी की पत्नी ने कराया था मुकदमा दर्ज - Moussa molested a minor in dehradun

देहरादून में एक मौसा ने नाबालिग भांजी के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी की. मामले में आरोपी की पत्नी ने पति के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को चांदमारी घंगोड़ा से गिरफ्तार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 19, 2022, 10:32 PM IST

देहरादून:देवभूमि में रिश्ते कोशर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल मामला थाना कैंट क्षेत्र का है. जहां एक मौसा ने नाबालिग के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत की (Moussa molested a minor and did obscene acts). जिसकी जानकारी पीड़िता ने अपनी मौसी को दी. जिसके बाद आरोपी की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ कैंट थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को चांदमारी घंगोड़ा से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी आर्मी से रिटायर है.

मामले में पीड़िता की मौसी और आरोपी की पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उसने बताया कि उसकी चचेरी बहन की नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी. इसका फायदा उठा कर उसके मौसा ने पीड़िता के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत की. जिसके बाद नाबालिग ने मौसी को पूरी आपबीती बताई. तहरीर के आधार पर आरोपी मौसा एस रवि के खिलाफ पोक्सो अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया.

ये भी पढ़ें:प्रेमिका से झगड़ा कर गंगनहर में कूदा प्रेमी, पुलिस खोजबीन में जुटी

कैंट थाना प्रभारी राजेश रावत ने बताया कि मुकदमें की विवेचना उपनिरीक्षक पिंकी पवार द्वारा शुरू की गई और कार्रवाई के दौरान आज पीड़िता के आरोपी मौसा एस रवि (57 वर्षीय), निवासी चांदमारी घंगोड़ा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अभियुक्त को कल न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई करेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details