देहरादून: नेहरू कॉलोनी से पुलिस ने कार चोरी के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने 30 मई को हरिद्वार रोड से कार चोरी को अंजाम दिया था. वहीं, पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे थे. वहीं, फरार आरोपियों में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, एक अन्य अभी भी फरार चल रहा है. आरोपी को न्यायालय में पेश पर जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि 30 मई को पांच आरोपियों द्वारा हरिद्वार बाईपास रोड पर स्थित कार शोरूम से एक कार लेकर फरार हो गए थे. इसके बाद थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने कार को बरामद करने के बाद तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस जानकारी के मुताबिक, मामले में दो आरोपी कलीम निवासी मुजफ्फरनगर और सुशील निवासी हस्तिनापुर जिला मेरठ फरार चल रहे थे. मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी सुशील को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया है.