देहरादून: साले के हत्याकांड में फरार चल रहा एक इनामी अपराधी को दून पुलिस ने विजयनगर (गाजियाबाद) से गिरफ्तार किया है. इस अपराधी ने थाना प्रेम नगर इलाके में 5 नवंबर 2019 की शाम को अपने ही साले की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. तब से पुलिस को इसकी तलाश थी. पुलिस ने शातिर हत्यारे को देहरादून कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
लंबे समय से फरार चल रहा 56 वर्षीय इनामी अभियुक्त पवन शर्मा मूल रूप से थाना सिहानी गेट जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस के शिकंजे में आए पवन शर्मा का 1981 से लेकर 2019 तक हत्या की घटनाओं में पुराना अपराधिक रिकॉर्ड है. आरोपी पर पुलिसकर्मी सहित चार लोगों की हत्या के अलग-अलग मुकदमे गाजियाबाद सहित प्रेम नगर थाने में दर्ज हैं.
पढ़ें-हल्द्वानी में 14 लाख की बाइक से कर रहे थे स्मैक की तस्करी !
तलाकशुदा पत्नी से विवाद के चलते साले की हत्या
बता दें कि 5 नवंबर 2019 को देहरादून के थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत विंग नंबर 7 में आरोपी पवन शर्मा ने अपने साले की गृह क्लेश के चलते गला रेतकर हत्या कर दी थी.जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर निवासी डिंपल शर्मा अपने चार बच्चों के साथ प्रेम नगर में किराए के मकान में रहती थी. उसका छोटा भाई सुनील भी साथ ही रहता था. डिंपल का अपने पति पवन के साथ तलाक हो गया था लेकिन तलाक के बावजूद भी पवन शर्मा बच्चों से मिलने के बहाने प्रेम नगर आता रहता था. इसी बात पर सुनील और पवन के बीच कहासुनी होती रहती थी. ऐसे ही वह 5 नवंबर को देहरादून के प्रेम नगर आया था. इस बीच जीजा-साले में झगड़ा इतना बढ़ गया कि पवन ने गुस्से में सुनील की गला रेत कर हत्या कर दी.