देहरादूनः जमीन बेचने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी को प्रेमनगर पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. आरोपी ने मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अपने मोबाइल नंबर बंद कर लिए थे, लेकिन पुलिस ने आरोपी के आधार व पैन कार्ड के जरिए उसकी जानकारी जुटाई और सोनीपत से धर दबोचा. साथ ही पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
दरअसल, बीती 28 नवंबर 2022 को विरेंद्र गुलेरिया निवासी प्रेमनगर ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसके साथ अजय कुमार, अनिल पहलवान, संजीव गुप्ता, चंदन और रजवी नाम के व्यक्तियों ने देहरादून आकर ठाकुरपुर रोड पर एक भूमि दिखाई, फिर रजिस्ट्री करवाकर उसे 65 लाख रुपए में बेच दी. जब वो भूमि पर कब्जा लेने पहुंचे तो पता चला कि इस भूमि के मालिक ने तो यह भूमि बेची ही नहीं है. रजिस्ट्री करने वाले व्यक्तियों ने नकली संजीव गुप्ता बनकर पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की है.
ये भी पढ़ेंःफलसीमा गांव की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर, दिल्ली के व्यक्ति पर लगा आरोप