उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे की लत ने बनाया चोर और लुटेरा, नाबालिग समेत 5 आरोपी देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़े - देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर

देहरादून पुलिस ने नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के दो चोरी और एक लूट की घटना का खुलासा कर दिया है. साथ ही फायरिंग मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें आरोपियों में एक नाबालिग भी है. जिसे बाल सुधार गृह भेज दिया है. गिरफ्तार सभी आरोपी नशेड़ी हैं. जो नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते थे.

Thieves Arrested in Dehradun
देहरादून में लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Nov 13, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 6:53 PM IST

देहरादूनः आखिरकार पुलिस ने नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है. इसके अलावा राजपुर थाना क्षेत्र में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुई बहस के दौरान फायरिंग करने वाले एक युवक को भी दबोचा है. जबकि फायरिंग में घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

पहला मामलाः बीती 10 नवंबर को रमेश सिंह राणा निवासी 19 विष्णु विहार ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 9 नवंबर की रात को उनकी कार हरिद्वार बाईपास रोड पर सरस्वती लोक कॉलोनी के गेट के पास खराब हो गई थी. इसी दौरान तीन बाइक सवार युवक उसके पास आए. उनमें से एक युवक ने खुद को मैकेनिक बताया और उनकी कार ठीक करने की बात कही.

चोरी और लूट की घटना का खुलासा.

इस दौरान इनमें से एक युवक ने उनके कार के डैश बोर्ड में रखी लाइसेंसी पिस्टल चोरी कर ली. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी. जहां संजय गुसाईं नाम का एक युवक मिला. जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की.

वहीं, पुलिस की पूछताछ में संजय ने बताया कि उसने अपने साथी रोहित और विनीत कुमारके साथ मिलकर हरिद्वार बाईपास रोड पर एक कार से पिस्टल चोरी की. संजयकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपियों के घर से चोरी की पिस्टल और 4 कारतूस भी बरामद किया.
ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर में क्रिकेट खेलने के विवाद में किशोर ने दोस्त को ही मारी गोली, हालत गंभीर

दूसरा मामलाः मोथरोवाला निवासी अतुल सिंह ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि बीती 7 अप्रैल की शाम को मोथरोवाला स्थित अपनी पाइप की दुकान को बंद कर रहे थे. इसी दौरान तीन अज्ञात लोग उनकी दुकान पर आए और थैला छीनकर भाग गए. जिसमें 12000 रुपए, पीएनबी बैंक का एटीएम कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस रखा था. मामले में इन्हीं आरोपियों ने बैग छीना (Robbery Case in Dehradun) था.

तीसरा मामलाःराजपुर थाना क्षेत्र के कुड़कावाला निवासी रोहन सिंह ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 12 नवंबर की रात जब वो और उसका साथी अंश भाटिया अन्य साथियों के साथ मसूरी से किशन नगर चौक की ओर जा रहे थे. तभी जोहड़ी गांव अनारवाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी गाड़ी रोकी और उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इतना ही नहीं आरोपी ने उनके ऊपर फायर (Firing Case in Dehradun) भी कर दिया. जिसमें एक गोली पीड़ित के साथी के घुटने को छूकर निकल गई. जबकि, दूसरी गोली उसके पेट में लगी.

जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. राजपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी हिमांशु गौड़ को पुरकुल रोड़ राजपुर से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और कार्टिज बरामद हुआ है.

चौथा मामलाःबीती 11 नवंबर को एमके बहुखंडी निवासी सेक्टर 63 डिफेंस कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 नवंबर को उनके घर का दरवाजा तोड़कर हीरे की अंगूठी, सोने चांदी के जेवर और 50 हजार नगद चोरी कर लिए गए. तहरीर के आधार थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल एक नाबालिग को हिरासत में लिया. जिसकी निशानदेही पर 5 लाख के आभूषण, 42000 की नगदी और 101 अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए.

सभी वारदातों का संबंध नशे से है. जहां राजपुर थाना क्षेत्र में युवक ने नशे में धुत्त होकर फायरिंग की थी तो वहीं नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में हुई वारदात करने वाले भी सभी आरोपी नशे के आदि हैं. नशे का शौक पूरा करने के लिए आरोपियों ने वारदातों को अंजाम दिया है.- दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी, देहरादून

Last Updated : Nov 13, 2022, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details